रमेश हत्याकांड की जांच की मांग - एसपी से मिले उरलाना कलां वासी, सीआईए को जांच सौंपने की मांग
अमर उजाला ब्यूरो पानीपत। गांव उरलाना कलां निवासी सोमवार को एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे और रमेश हत्याकांड मामले की जांच सही तरीके से ना होने की बात कही। परिजनों ने पुलिस पर समझौता बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए केस की जांच सीआईए को सौंपने की मांग की। एसपी ने परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गांव उरलाना कलां निवासी सतबीर, सतीश, विनोद, गुलाब, नफा, सूरजभान, प्रकाश, मीना, कैलाशो, ओमी, कमला, अंगूरी, नीलम, केला, जीता समेत करीब 50 लोग सोमवार सुबह लघु सचिवालय में एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि गांव उरलाना निवासी सुशील 23 जून को रमेश के पास घर आया और उसे बुलाकर ले गया। आरोप है कि रात को मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। परिजनों ने रमेश को खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। रोहतक पीजीआई में 29 जुन को उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई। परिजनों के बयान के आधार पर उरलाना चैकी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 30 जून को आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि रमेश हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल थे। इस बारे में उरलाना चौकी पुलिस को भी बताया था, लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर उन पर समझौता करने का दबाव बना रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रमेश हत्याकांड की जांच सीआईए को सौंपी जाए, ताकि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके। एसपी राहुल शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अगर परिजन संतुष्ट नहीं है तो मामले की जांच सीआईए को सौंप पर विचार किया जाएगा।
फोटो -20
विज्ञापन
रमेश हत्याकांड की जांच की मांग
- एसपी से मिले उरलाना कलां वासी, सीआईए को जांच सौंपने की मांग
अमर उजाला ब्यूरो
पानीपत।
गांव उरलाना कलां निवासी सोमवार को एकत्रित होकर लघु सचिवालय पहुंचे और रमेश हत्याकांड मामले की जांच सही तरीके से ना होने की बात कही। परिजनों ने पुलिस पर समझौता बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए केस की जांच सीआईए को सौंपने की मांग की। एसपी ने परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गांव उरलाना कलां निवासी सतबीर, सतीश, विनोद, गुलाब, नफा, सूरजभान, प्रकाश, मीना, कैलाशो, ओमी, कमला, अंगूरी, नीलम, केला, जीता समेत करीब 50 लोग सोमवार सुबह लघु सचिवालय में एसपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि गांव उरलाना निवासी सुशील 23 जून को रमेश के पास घर आया और उसे बुलाकर ले गया। आरोप है कि रात को मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। परिजनों ने रमेश को खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया था। रोहतक पीजीआई में 29 जुन को उपचार के दौरान रमेश की मौत हो गई।
परिजनों के बयान के आधार पर उरलाना चैकी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 30 जून को आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि रमेश हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल थे। इस बारे में उरलाना चौकी पुलिस को भी बताया था, लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर उन पर समझौता करने का दबाव बना रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रमेश हत्याकांड की जांच सीआईए को सौंपी जाए, ताकि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके। एसपी राहुल शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अगर परिजन संतुष्ट नहीं है तो मामले की जांच सीआईए को सौंप पर विचार किया जाएगा।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।