समालखा। पैसेंजर ट्रेन को रोककर एक्सप्रेस ट्रेन को पास करवाने के विरोध में बुधवार सुबह दिल्ली से पानीपत जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने गांव भोड़वाल माजरी के स्टेशन पर रोष प्रदर्शन करते हुए अप और डाउन ट्रैक पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक यात्री ट्रैक पर जमे रहे। इसके चलते दिल्ली-अंबाला ट्रैक पर ट्रेन यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जीआरपी व समालखा एसएचओ बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर ट्रैक खाली करवाया। दैनिक यात्रियों ने इस संबंध में एक शिकायत भी अधिकारियों को दी है।
प्रदर्शन कर रहे दैनिक यात्रियों ने बताया कि रोजाना दिल्ली से चलकर पानीपत जाने वाली पैसेंजर डीपी ट्रेन को एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों की पासिंग करवाने के लिए भोड़वाल माजरी स्टेशन पर करीब 20-25 मिनट रोक दिया जाता है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के लेट होने के चलते ड्यूटियों पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है और कई बार उनकी गैर हाजिरी लग जाती है। रोज-रोज अधिकारियों की सुननी पड़ती है।
इसके चलते यात्रियों ने बुधवार सुबह करीब साढे़ सात बजे माजरी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही ट्रैक जाम करते हुए रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर व कर्मचारियों ने उन्हें समझाकर हटाने की कोशिश की, लेकिन यात्री उनकी एक न सुनते हुए ट्रैक पर बैठे रहे। इसके बाद सूचना पाकर जीआरपी व समालखा, थाना प्रभारी बलजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे समस्या के समाधान की बात पर अडे़ रहे। इस दौरान यात्रियों ने एक शिकायत भी अधिकारियों को दी। थाना प्रभारी व जीआरपी ने उनकी समस्या का तीन दिन में समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ही वे ट्रैक से हटे।
जाम से आधा दर्जन ट्रेनें लेट
एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने के लिए पैसेंजर को रोके जाने के विरोध में सुबह करीब साढ़े सात बजे ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों द्वारा ट्रैक जाम करने के चलते करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनाें को स्टेशनों पर पीछे ही रोक दिया गया। माजरी स्टेशन पर केडीएम ईएमयू, पानीपत स्टेशन पर कालका-नई दिल्ली शताब्दी, झेलम एक्सप्रेस और सोनीपत स्टेशन पर भी शताब्दी ट्रेन खड़ी रही। करीब डेढ़ घंटे बाद करीब आठ बजकर 55 मिनट पर यात्रियों को ट्रैक से हटाने के बाद भी यातायात सुचारु हो सका। माजरी स्टेशन पर यात्रियों के हंगामे के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते जहां ट्रेनों में सवारियों को काफी परेशानी हुई, वहीं स्टेशन पर पर भी यात्री ट्रेनों के लेट होने पर रेलवे को कोसते नजर आए।
समालखा। पैसेंजर ट्रेन को रोककर एक्सप्रेस ट्रेन को पास करवाने के विरोध में बुधवार सुबह दिल्ली से पानीपत जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने गांव भोड़वाल माजरी के स्टेशन पर रोष प्रदर्शन करते हुए अप और डाउन ट्रैक पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक यात्री ट्रैक पर जमे रहे। इसके चलते दिल्ली-अंबाला ट्रैक पर ट्रेन यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जीआरपी व समालखा एसएचओ बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर ट्रैक खाली करवाया। दैनिक यात्रियों ने इस संबंध में एक शिकायत भी अधिकारियों को दी है।
प्रदर्शन कर रहे दैनिक यात्रियों ने बताया कि रोजाना दिल्ली से चलकर पानीपत जाने वाली पैसेंजर डीपी ट्रेन को एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों की पासिंग करवाने के लिए भोड़वाल माजरी स्टेशन पर करीब 20-25 मिनट रोक दिया जाता है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के लेट होने के चलते ड्यूटियों पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है और कई बार उनकी गैर हाजिरी लग जाती है। रोज-रोज अधिकारियों की सुननी पड़ती है।
इसके चलते यात्रियों ने बुधवार सुबह करीब साढे़ सात बजे माजरी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही ट्रैक जाम करते हुए रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। मौके पर मौजूद स्टेशन मास्टर व कर्मचारियों ने उन्हें समझाकर हटाने की कोशिश की, लेकिन यात्री उनकी एक न सुनते हुए ट्रैक पर बैठे रहे। इसके बाद सूचना पाकर जीआरपी व समालखा, थाना प्रभारी बलजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे समस्या के समाधान की बात पर अडे़ रहे। इस दौरान यात्रियों ने एक शिकायत भी अधिकारियों को दी। थाना प्रभारी व जीआरपी ने उनकी समस्या का तीन दिन में समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ही वे ट्रैक से हटे।
जाम से आधा दर्जन ट्रेनें लेट
एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने के लिए पैसेंजर को रोके जाने के विरोध में सुबह करीब साढ़े सात बजे ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों द्वारा ट्रैक जाम करने के चलते करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनाें को स्टेशनों पर पीछे ही रोक दिया गया। माजरी स्टेशन पर केडीएम ईएमयू, पानीपत स्टेशन पर कालका-नई दिल्ली शताब्दी, झेलम एक्सप्रेस और सोनीपत स्टेशन पर भी शताब्दी ट्रेन खड़ी रही। करीब डेढ़ घंटे बाद करीब आठ बजकर 55 मिनट पर यात्रियों को ट्रैक से हटाने के बाद भी यातायात सुचारु हो सका। माजरी स्टेशन पर यात्रियों के हंगामे के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते जहां ट्रेनों में सवारियों को काफी परेशानी हुई, वहीं स्टेशन पर पर भी यात्री ट्रेनों के लेट होने पर रेलवे को कोसते नजर आए।