सोनीपत। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्रीनिवास वशिष्ठ का ग्राम पंचायत सिलाना द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने ग्रामवासियों के साथ अपनी यादों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि वह कहीं भी रहें लेकिन अपने पैतृक गांव को कभी नही भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव की याद हमेशा आती रहेगी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उनके दादा और पिता शिक्षक रहे हैं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है व मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे लोगों के आशीर्वाद से इस पद पर पहुंचे हैं, जिसका वे सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है, इस बात का वे विशेष ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर उनकी माता विद्या देवी, उपायुक्त पंकज अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह, एसडीएम खरखौदा महेन्द्र पाल, जितेन्द्र दहिया (एचसीएस), रमेश दहिया, कुलदीप दहिया, शमशेर सिंह सिलाना, रणबीर सिंह आर्य, ब्रिगेडियर जगदीप दहिया, कलाकार सतनारायण वशिष्ठ, सरपंच नकलोई बिजेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।