पानीपत। सीए की एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पैर कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जीआरपी ने उसको पीजीआई रोहतक भरती कराया। जहां पर उसकी हालात नाजुक बनी है।
प्राप्त विवरण के अनुसार नूतन निवासी पूंडरी, पानीपत में सीए का कोर्स करती है। सोमवार को दोपहर वह रेलवे स्टेशन पर पहुंची और अमृतसर से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन के नीचे आने से उसका एक पैर कट गया। वह गंभीर रूप से घायल होने पर बिलखने लगी और जीआरपी ने उसको सिविल अस्पताल में भरती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको रेफर कर दिया। जीआरपी प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने उसको पीजीआई भरती कराया है। पुलिस इसके इसके कारणाें की जानकारी का पता लगाने में जुटी हैं।
पानीपत। सीए की एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पैर कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जीआरपी ने उसको पीजीआई रोहतक भरती कराया। जहां पर उसकी हालात नाजुक बनी है।
प्राप्त विवरण के अनुसार नूतन निवासी पूंडरी, पानीपत में सीए का कोर्स करती है। सोमवार को दोपहर वह रेलवे स्टेशन पर पहुंची और अमृतसर से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन के नीचे आने से उसका एक पैर कट गया। वह गंभीर रूप से घायल होने पर बिलखने लगी और जीआरपी ने उसको सिविल अस्पताल में भरती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको रेफर कर दिया। जीआरपी प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने उसको पीजीआई भरती कराया है। पुलिस इसके इसके कारणाें की जानकारी का पता लगाने में जुटी हैं।