पंचकूला। अब डाक विभाग के उपभोक्ताओं को पार्सल, पैन कार्ड, जॉब लेटर देरी से पहुंचने, खराब होने, खो जाने समेत अन्य समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। विभाग उपभोक्ताओं तक डाक सामग्री जल्द से जल्द पहुंचाने, पार्सल इत्यादि के डिलीवरी सेंटर पर पहुंचने पर मोबाइल पर मैसेज मिलने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का जा रहा है। जल्द ही डाकिए दो या चार पहिया वाहन लेकर पार्सल इत्यादि बांटते नजर आएंगे। इसके लिए डाक विभाग पंचकूला में नेशनल पार्सल डिलीवरी सेंटर बना रहा है। इसका काम आखिरी चरण में है। अब अगर किसी पंचकूला अर्बन एरिया के उपभोक्ता का पार्सल सही समय पर उसके पास नहीं पहुंचता तो वह सीधा पंचकूला सेक्टर-15 के डाकघर में संपर्क कर सकता है। यहीं से पंचकूला अर्बन एरिया के पार्सलों की डिलीवरी सितंबर-2020 से शुरू होगी। डाक घर के अधिकारियों की मानें तो पहले इस सुविधा की शुरुआत 28 अगस्त से होनी थी, लेकिन किसी वजह से अवधि आगे बढ़ा दी गई है। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी पंचकूला के छह डाकघरों से पार्सलों की डिलीवरी की जाती है। इस सुविधा की शुरुआत होते ही यह डाकघर पार्सल हब की तरह पूरे पंचकूला अर्बन एरिया में काम करेगा।
वाहनों से होगी पार्सल की डिलीवरी
अभी तक डाक या फिर पार्सल बांटने के लिए खाकी वर्दीधारी डाकिए साइकिलों से लोगों के घरों तक आते हैं, लेकिन जल्द ही ऐसे डाकियों के दिन फिरने वाले हैं। वे साइकिल से नहीं, बल्कि वाहनों से लोगों के घरों तक अपनी पहुंच बनाएंगे और यह सब संभव होगा, नेशनल पार्सल डिलीवरी व्यवस्था के जरिए। इस सुविधा की शुरुआत करने का मकसद, उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। दरअसल कई ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जिसमें पार्सल आने पर डाकिया उसकी डिलीवरी देने के बजाय उपभोक्ता को सिर्फ सूचना देता है। इससे लोगों को अपने पार्सल लेने के लिए दर दर भटकना पड़ता है और काफी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन इन समस्याओं से जल्द निजात मिल जाएगी। इसके लिए अलग से सात कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे जो केवल पार्सल संबंधित सेवाओं का संचालन करेंगे।
पार्सल पहुंचते ही मोबाइल पर बजेगी घंटी
डाक विभाग एक नई सुविधा शुरू करने वाला है। इसके तहत पैन कार्ड, जॉब लेटर, पार्सल सहित अन्य सामग्री पोस्ट ऑफिस पहुंचते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर अलर्ट की घंटी बज जाएगी। इससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि उसके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जरूरी सामग्री आई है। इससे वह खुद भी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर आवश्यक कागजात या समान हासिल कर सकता है। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी।
ऐसे होगा काम
- इस व्यवस्था के लिए आधा दर्जन मोटरसाइकिल और बड़े वाहन की खरीदे जाएंगे। सेक्टर-15 में पार्सल पोस्ट कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा।
- जहां सुबह-सुबह शहर भर की पार्सल की छंटनी की जाएगी और संबंधित बीट के पोस्टमैन को दिया जाएगा।
- अभी शहर बड़ा हो रहा है, डाकियों का इन क्षेत्रों में साइकिल से पहुंच पाना मुश्किल काम है, इसलिए वाहनों की सुविधा मिलने से डाकियों को सहूलियत होगी।
- इसके तहत कैश ऑन डिलीवरी के अलावा बड़े एवं भारी पार्सल भी वितरित होंगे। इस व्यवस्था से पार्सल गुम होने, खराब होने और चोरी होने की शिकायतें भी बंद हो जाएंगी।
ये होगा फायदा
- लोग अपने चहेतों को मनचाहा गिफ्ट भेज सकेंगे।
- सरकारी सेवा होने से भरोसा ज्यादा होगा।
- तीन से चार दिनों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
- डाकियों को भी पार्सल बांटने में आसानी हो जाएगी।
पंचकूला। अब डाक विभाग के उपभोक्ताओं को पार्सल, पैन कार्ड, जॉब लेटर देरी से पहुंचने, खराब होने, खो जाने समेत अन्य समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। विभाग उपभोक्ताओं तक डाक सामग्री जल्द से जल्द पहुंचाने, पार्सल इत्यादि के डिलीवरी सेंटर पर पहुंचने पर मोबाइल पर मैसेज मिलने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का जा रहा है। जल्द ही डाकिए दो या चार पहिया वाहन लेकर पार्सल इत्यादि बांटते नजर आएंगे। इसके लिए डाक विभाग पंचकूला में नेशनल पार्सल डिलीवरी सेंटर बना रहा है। इसका काम आखिरी चरण में है। अब अगर किसी पंचकूला अर्बन एरिया के उपभोक्ता का पार्सल सही समय पर उसके पास नहीं पहुंचता तो वह सीधा पंचकूला सेक्टर-15 के डाकघर में संपर्क कर सकता है। यहीं से पंचकूला अर्बन एरिया के पार्सलों की डिलीवरी सितंबर-2020 से शुरू होगी। डाक घर के अधिकारियों की मानें तो पहले इस सुविधा की शुरुआत 28 अगस्त से होनी थी, लेकिन किसी वजह से अवधि आगे बढ़ा दी गई है। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी पंचकूला के छह डाकघरों से पार्सलों की डिलीवरी की जाती है। इस सुविधा की शुरुआत होते ही यह डाकघर पार्सल हब की तरह पूरे पंचकूला अर्बन एरिया में काम करेगा।
वाहनों से होगी पार्सल की डिलीवरी
अभी तक डाक या फिर पार्सल बांटने के लिए खाकी वर्दीधारी डाकिए साइकिलों से लोगों के घरों तक आते हैं, लेकिन जल्द ही ऐसे डाकियों के दिन फिरने वाले हैं। वे साइकिल से नहीं, बल्कि वाहनों से लोगों के घरों तक अपनी पहुंच बनाएंगे और यह सब संभव होगा, नेशनल पार्सल डिलीवरी व्यवस्था के जरिए। इस सुविधा की शुरुआत करने का मकसद, उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। दरअसल कई ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जिसमें पार्सल आने पर डाकिया उसकी डिलीवरी देने के बजाय उपभोक्ता को सिर्फ सूचना देता है। इससे लोगों को अपने पार्सल लेने के लिए दर दर भटकना पड़ता है और काफी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन इन समस्याओं से जल्द निजात मिल जाएगी। इसके लिए अलग से सात कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे जो केवल पार्सल संबंधित सेवाओं का संचालन करेंगे।
पार्सल पहुंचते ही मोबाइल पर बजेगी घंटी
डाक विभाग एक नई सुविधा शुरू करने वाला है। इसके तहत पैन कार्ड, जॉब लेटर, पार्सल सहित अन्य सामग्री पोस्ट ऑफिस पहुंचते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर अलर्ट की घंटी बज जाएगी। इससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि उसके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जरूरी सामग्री आई है। इससे वह खुद भी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर आवश्यक कागजात या समान हासिल कर सकता है। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी।
ऐसे होगा काम
- इस व्यवस्था के लिए आधा दर्जन मोटरसाइकिल और बड़े वाहन की खरीदे जाएंगे। सेक्टर-15 में पार्सल पोस्ट कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा।
- जहां सुबह-सुबह शहर भर की पार्सल की छंटनी की जाएगी और संबंधित बीट के पोस्टमैन को दिया जाएगा।
- अभी शहर बड़ा हो रहा है, डाकियों का इन क्षेत्रों में साइकिल से पहुंच पाना मुश्किल काम है, इसलिए वाहनों की सुविधा मिलने से डाकियों को सहूलियत होगी।
- इसके तहत कैश ऑन डिलीवरी के अलावा बड़े एवं भारी पार्सल भी वितरित होंगे। इस व्यवस्था से पार्सल गुम होने, खराब होने और चोरी होने की शिकायतें भी बंद हो जाएंगी।
ये होगा फायदा
- लोग अपने चहेतों को मनचाहा गिफ्ट भेज सकेंगे।
- सरकारी सेवा होने से भरोसा ज्यादा होगा।
- तीन से चार दिनों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
- डाकियों को भी पार्सल बांटने में आसानी हो जाएगी।