लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Class 10 student kidnapped and raped, case registered

Panchkula News: दसवीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, परिजनों को गोली मारने की धमकी, केस दर्ज

अमर उजाला ब्यूरो, पंचकूला Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 05 Feb 2023 01:24 AM IST
सार

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी चिल्लाई तो उसकी पिटाई की और पिस्तौल दिखाकर चुप करा दिया। अगले दिन सुबह आरोपी उसकी बेटी को सड़क पर छोड़ कर चले गए।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार

पंचकूला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के साथ-साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़िता को उसके पिता और भाई को गोली मारने की भी धमकी दी गई। पिंजोर पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगो के खिलाफ आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित अपहरण, धमकाने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं की छात्रा है। बीते साल अक्तूबर माह में जब उसकी बेटी पिंजौर जा रही थी, तो आरोपियों ने एक होटल में ले जाकर उसकी बेटी के साथ गलत काम किया। इसके बाद आरोपी उनके घर के बाहर चक्कर मारने लगे।


बीते साल नवंबर माह में जब उसकी बेटी घर के आगे खड़ी थी, तो गाड़ी सवार आरोपी उनके घर के बाहर चक्कर लगाता रहा। उसके बाद उसकी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर सुखोमाजरी की तरफ ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को धमकाकर कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके बाप और भाई को गोली मार देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी साल जनवरी माह में जब वह और उसकी बेटी खेत से साग तोड़ रहे थे, उस दौरान आरोपी आया और उसकी बेटी को पिस्तौल दिखाकर डराया और इशारा कर अपने पास बुलाया।

जब उसकी बेटी पास गई तो आरोपी गाड़ी में बैठाकर उसको सुखोमाजरी ले गया। उसकी बेटी को नशे का इंजेक्शन लगाकर उसे बेसुध कर दिया। आरोपी ने अपने दोस्त को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी चिल्लाई तो उसकी पिटाई की और पिस्तौल दिखाकर चुप करा दिया। अगले दिन सुबह आरोपी उसकी बेटी को सड़क पर छोड़ कर चले गए। उसकी बेटी ने उसे सारी बात बताई परंतु वे लोकलाज के भय से चुप रहे। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी पेपर देने गई तो आरोपियों ने स्कूल गेट के बाहर पिस्तौल दिखाकर साथ चलने के लिए कहा।
विज्ञापन

आरोपियों ने उसकी बेटी को थप्पड़ भी मारे। फिर भी उसकी बेटी भागकर स्कूल के भीतर चली गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाकर कहा है कि वे गरीब हैं। जिन लोगों ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। उन्हें डर है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद आरोपी उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;