पंचकूला। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में पंचकूला बेहतर स्थान पर आए, इसके लिए नगर निगम पंचकूला ने भजन गायक कन्हैया मित्तल को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उन्हें शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम सौंपा गया है। पंचकूला नगर निगम शहर की स्वच्छता के लिए जो अभियान चलाएगा, उसमें भी कन्हैया मित्तल लोगों को गाने गाकर जागरूक करेंगे। शहर को स्वच्छ बनाने में भी उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएमसी की तरफ से जारी पत्र में कन्हैया मित्तल का आभार भी जताया गया है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कन्हैया मित्तल को ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई दी।
कन्हैया मित्तल लोगों को घर से ही सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करेंगे। इसके साथ ही लोगों को कचरे से खाद बनाने के लिए भी जागरूक करेंगे। भजन गायक कन्हैया मित्तल को नगर निगम की ओर से एक गाना बनाने की भी अपील की गई है, जिससे लोग जागरूक हो सके। इस समय नगर निगम पंचकूला स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कई काम कर रहा है।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्हैया मित्तल की गायन प्रतिभा की सराहना की थी। यह भी निर्णय लिया गया है कि मित्तल लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और घर के कचरे से खाद बनाने के लिए भी जागरूक करेंगे। आने वाले दिनों में कन्हैया मित्तल नगर निगम के अन्य पार्षदों के साथ भी मुलाकात करेंगे।