पंचकूला। आर्मी के कर्नल से 3.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कर्नल की शिकायत पर सेक्टर-7 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने स्वयं को कर्नल का दोस्त बताकर जल्द यूएसए से भारत आने की जानकारी दी थी।
पुलिस के अनुसार, मनीमाजरा मॉर्डन हाउसिंग कांप्लेक्स निवासी डॉ. राजेंद्र सिंह कमांड अस्पताल में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। 26 मई की दोपहर करीब 12 बजे उन्हें किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया।
उसने खुद को कर्नल का दोस्त डॉ. बिंदरा बताया। उसने कहा कि वह यूएसए से भारत आने की प्लानिंग कर रहा है। वह उनके बैंक खाते में 23.85 लाख रुपये ट्रांसफर करना चाहता है। भारत आकर वह उनसे रुपये वापस ले लेगा। उसकी बातों पर भरोसा कर कर्नल ने अपना बैंक खाता नंबर उसको दे दिया। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति ने कर्नल के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने की जानकारी दी। कर्नल ने बैंक में जाकर पता किया तो बैंक कर्मचारी ने विदेश से जमा किया गया पैसा बैंक खाते में दो से तीन दिन बाद रिफ्लेक्ट होने की जानकारी दी। आरोपी ने तीसरी बार कर्नल को फोन कर कहा कि उसने सारे पैसे उनके बैंक खाते में जमा करवा दिए हैं।
उसने 3.80 लाख रुपये की जरूरत है। दरअसल उसे अपने दोस्त के बेटे का इलाज करवाना है। इस पर कर्नल को आरोपी की बात भरोसा हो गया। उसके द्वारा दिए खाते में 3.80 लाख रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद उन्होंने डॉ. बिंदरा को कॉल किया तो उसने कोई ट्रांजेक्शन नहीं होने की बात कही। इसके बाद पीड़ित को साइबर धोखे का अंदेशा हुआ। मामले की शिकायत पुलिस और बैंक में दी गई। पुलिस ने कर्नल की शिकायत पर सेक्टर 7 थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।