पंचकूला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में अग्रवाल वैश्य समाज को इनेलो की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। चौटाला ने समाज से अपील की है कि वह इनेलो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर पार्टी को मजबूत करें। चौटाला वीरवार को सेक्टर-25 में आयोजित अग्रवाल वैश्य समाज की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वैश्य समाज के मुख्य समन्वयक विजय बंसल की अगुवाई में ज्ञापन सौंपकर वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई।
चौटाला ने कहा कि पार्टी समाज के योग्य उम्मीदवारों को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार व्यापारी विरोधी है। प्रदेश में आए दिन लूटपाट, डकैती, हत्याएं एवं व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही हैं। इनेलो के सत्ता में आने पर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। विजय बंसल एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में इनेलो पार्टी की जनहित नीतियों का प्रचार करके पार्टी को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी नेता आरएस चौधरी, बीडी ढालिया, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, पार्टी प्रवक्ता एसपी अरोड़ा, समाज के कार्यकारी प्रधान रामनिवास गर्ग, महासचिव राकेश मित्तल, सुशील सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक मित्तल, सोहन लाल वर्मा, जवाहर लाल, आरएस यादव, सिटी इनेलो प्रधान मनोज अग्रवाल व्यापार, सतिंद्र टोनी, पवन गुप्ता, श्याम लाल, राजेश गुप्ता, संजय बंसल, प्रमोद अग्रवाल सहित भारी संख्या में अग्रवाल समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।