पंचकूला। ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में डीसीपी पारुल कुश जैन ने पुलिस के दो सिक्योरिटी एजेंटों को लाइन हाजिर किया है। इन सिक्योरिटी एजेंटों पर आरोप है कि वीरवार को सेक्टर 17/18 के चौक पर भाजपा की ओर से पेट्रोल मूल्यों को लेकर किए गए प्रदर्शन के समय मौजूद नहीं रहे। यही नहीं, उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में सूचना भी नहीं दी। लाइन हाजिर एक सिक्योरिटी एजेंट के पास सेक्टर-14 और एमडीसी थाने का एरिया है और दूसरे के पास सेक्टर-5 थाने का एरिया है। डीसीपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण पहले भी दो इंस्पेक्टर और एक एएसआई को लाइन हाजिर किया था।