पंचकूला। अंडर-15 आयु वर्ग की चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा डे-नाइट नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप के पूल तैयार हो गए हैं। इसमें 16 टीमों के लिए चार पूल बनाए गए हैं। प्रत्येक पूल में चार टीमें हैं। उद्घाटन मैच में चंडीगढ़ का सामना पाकिस्तान से होगा।
क्रिकेट फेडरेशन आफ हरियाणा की ओर से आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ 7 जून से किया जा रहा है। उद्घाटन मैच सेक्टर-3 के ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फेडरेशन के महासचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में पाकिस्तान, श्रीलंका बांग्लादेश समेत अलग-अलग राज्यों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुकाबले के लिए पूल ए, बी, सी और डी बनाए गए हैं। पूल ए में पाकिस्तान, चंडीगढ़, चेन्नई और पुणे की टीम शामिल हैं। पूल बी में श्रीलंका, तमिलनाडू, हैदराबाद, फेडरेशन इलेवन हैं। पूल सी में हरियाणा, मुंबई, आंध्र प्रदेश, उत्तरांचल और पूल डी में बांग्लादेश, महाराष्ट्र, झारखंड और पोंडूचेरी की टीमें शामिल हैं। अमरजीत के अनुसार चैंपियनशिप के मुकाबले चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्टेडियम और बरवाला में भी आयोजित किए जाएंगे।