पंचकूला। सीलिंग के खिलाफ सेक्टर-16 के व्यापारी की ओर से डाली गई स्टे एप्लीकेशन बुधवार को पंचकूला की अदालत ने खारिज कर दी। इस सिलसिले में 26 मई को हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है। इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों पार्टियों को 25 मई तक स्टेटस को पेश करने के निर्देश दिए थे। सेक्टर-16 स्थित शोरूम की किस्त नहीं भरने पर हुडा ने रिज्यूम करने का नोटिस जारी किया था। इसी नोटिस के खिलाफ व्यापारी ने स्टे की अर्जी दायर की थी।