पंचकू ला। सेक्टर-11 स्थित मानव मंगल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में क्लीन स्विप कर दिया। विद्यार्थियों की बेहतरीन परफार्मेंस की बदौलत मानव मंगल ने अंग्रेजी, मैथ्स और साइंस में झंडे गाड़े। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल संदीप सरदाना ने बताया कि यह सब विद्यार्थियों की मेहनत का ही नतीजा है। उन्होंने जीत का श्रेय स्कूल के टीचरों को भी दिया। उन्होंने कहा कि टैलेंटेड बच्चों को सुविधाएं दिलाने के लिए उनका स्कूल हर समय आगे रहता है। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी है।
मैथ्स मैटिक्स ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित मैथ्स ओलंपियाड में चौथी कक्षा के यजत मेहता, रजत हुड्डा और सार्थ राजन ने नेशनल लेवल पर प्रथम स्थान, जबकि नौंवी कक्षा की अक्षिता गोयल ने हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया। बेहतरीन प्रदर्शन पर परफार्मेंस एक्सीलेंस ट्राफी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अंग्रेजी ओलंपियाड में दसवीं कक्षा की इकजोत कौर, नौंवी कक्षा की शगुन पुरी, आठवीं की अनामिका सिंगला, कक्षा छठी की अकरम आफरीदी, पांचवीं के भुवनेश और चौथी कक्षा की श्रद्धा ने स्टेट लेवल में पहला स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी ओलंपियाड में भी मानव मंगल को परफार्मेंस एक्सीलेंस ट्राफी अवार्ड से सम्मानित किया गया। टॉप 25 रैंको में नील आर्यन गुप्ता, खुशी अग्रवाल, इश्किा सोफत और सम्यक वर्मा शामिल हैं। साइंस ओलंपियाड में छठी कक्षा के मयंक तिवारी ने स्टेट लेवल पर पहला स्थान प्राप्त किया। 25 टॉप टेन में स्कूल के हर्षदीप सिंह, वृद्धि और आदित्य सिंह भी शामिल हैं।