पंचकूला। गर्मियों के पूरे शबाब पर आते ही शहर की इंडस्ट्री पर बिजली का कहर टूटने लगा है। मंगलवार को इंडस्ट्री में करीब सात से आठ घंटे के कट लगे, जबकि शहर के कुछ इलाकों में वोल्टेज कम की समस्या रही। इससे उद्योगपतियों और अन्य शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, हरियाणा चेंबर आफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधि मंडल ने एचवीपीएन के एमडी तरुण बजाज से मुलाकात कर बिजली समस्या की बात रखी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 15 दिन के भीतर सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
मंगलवार सुबह आंधी आने के बाद साढ़े तीन बजे इंडस्ट्री की बिजली गुल हो गई। उसके बाद करीब सवा दस बजे बिजली आई। दोपहर दो बजे तक बिजली ठीक चलती रही, लेकिन दो बजे फिर से बिजली गुल हो गई और फिर तीन बजे बिजली आई। इसी तरह पांच बजे और सात बजे भी बिजली हुई। इस प्रकार करीब छह से सात घंटे बिजली गुल रही। बिजली अधिकारियों के मुताबिक बिजली का उत्पादन कम होने के कारण एचवीपीएन की तरफ से कट लग रहे हैं।
सेक्टर-25 और 27 में लगे झटके
सेक्टर-25 निवासी और पूर्व उपमुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव पंगोत्रा के मुताबिक सेक्टर-25 में करीब 12 बजे बिजली गुल हो गई। कर्मचारियों को फोन किया तो वे बोले जल्द ठीक हो जाएगी, लेकिन जब डेढ़ बजे तक बिजली नहीं आई तो एसडीओ को फोन किया। उसके बाद जाकर बिजली आई। इसी तरह सेक्टर-27 में वोल्टेज तेज-धीमे की समस्या रही। एडवोकेट और सेक्टर-27 निवासी विकास आर्य के मुताबिक सोमवार रात बिजली की काफी समस्या रही। वोल्टेज कभी तेज और धीमा हो रहा था।
बिजली किल्लत के खिलाफ इनेलो करेगी आंदोलन
इनेलो के जिला प्रधान एवं विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पूरी बिजली देने के सरकार के दावों की पोल पंचकूला जिला में पूरी तरह से खुल रही है। दोनों जगहों के लोग बिजली के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या हर साल ही आती है और इसके हल के दावे भी किए जाते हैं, लेकिन किसी ठोस योजना के अभाव में समस्या जस के तस बनी है। मोरनी, बरवाला, कालका, पिंजौर, रायपुररानी समते पंचकूला शहर के सेक्टरों व कालोनियों में जम कर बिजली की कटौती की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कट जल्द बंद नहीं हुए तो पार्टी आंदोलन छेड़ेगी।