पंचकूला। शादी-ब्याह को सामुदायिक केंद्र और बच्चों को खेल के मैदान के लिए रामगढ़ के निवासियों ने विधायक डीके बंसल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शादियों के समय काफी दिक्कत आती है क्योंकि टेंट लगाने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है। इसके साथ-साथ गांव में बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान भी नहीं है और न ही किसी पार्क के लिए कोई स्थान है।
बंसल ने आश्वासन दिया कि वह प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक केंद्र, खेल का मैदान व पार्क के लिए जमीन उपलब्ध की निशानदेही करवाएंगे ताकि लोगों को विवाह-शादियों में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उधर, गांव निवासियों ने उपायुक्त से भी मुलाकात की और लिखित में गांव की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया। इस मौके पर गांव के बिट्टू गुज्जर, रामकरन गुज्जर, प्रेम, पपला सैनी, ज्ञान चंद, श्याम गुज्जर, फकीर चंद, रोजी धीमान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।