बनूड़। बनूड़ बैरियर पर कार के खड़े ट्रक में घुस जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीनों हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताए जाते हैं। मृतकों में पिता, पुत्र और भतीजा शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड सुंदर नगर मंडी हिमाचल प्रदेश की कॉलोनी निवासी पिता नितिन (63 वर्ष) एवं पुत्र राजू (33 वर्ष) और इकबाल (48 वर्ष) आल्टो कार से सोमवार को किसी काम से पटियाला जा रहे थे। कार को नितिन का भतीजा इकबाल चला रहा था। लांडरां की तरफ से आती कार तड़के सवा तीन बजे बैरियर से खरड़ की तरफ जा रहे सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। बनूड़ पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजपुरा स्थित एपीजैन अस्पताल भेजा गया है।
0000000
फोटो कैप्शन
बनूड़ बैरियर पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की फोटो।
इंसेट में मृतकों की फोटो