कुराली। ब्लॉक माजरी की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित जमीन पर हर एक बडे़ अधिकारी की नजर है। इसी बात के मद्देनजर रइलाके की जमीनों के साथ की जा रही छेड़छाड़ को लेकर वन विभाग की टीम ने सोमवार को गांव का दौरा किया। टीम ने भू-माफियों की तरफ से जंगलात एक्ट के खिलाफ किए जा रहे कब्जों का जायजा लिया। अधिकारियाें ने वन विभाग के कर्मचारियाें को नाजायज कब्जे करने वालाें के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने का संदेश दिया।
टीम ने दौरा वन विभाग के अफसर विशाल चौहान की अगुवाई में किया। वन अफसर विशाल ने बताया कि सरकार की तरफ से क्षेत्र के कुछ रकबे को जंगलात एक्ट की धारा 4 और 5 में निकालने का फायदा लेने वाले इन भू-माफियों की गतिविधियाें पर पिछले एक वर्ष से नजर रखी जा रही थी। लेकिन अब तक कब्जे न हटाने के कारण यह कार्रवाई की गई। सूत्राें के मुताबिक डी लिस्ट की जगह पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर सकता पर ड्रेनेज विभाग, गमाडा और स्थानीय विभाग यह कार्रवाई करने में समर्थ है। विशाल चौहान ने बताया कि विभाग की तरफ से इस क्षेत्र के गांवाें की जमीनाें पर हो रही नाजायज रजिस्ट्रियाें पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति अब इन पर कब्जा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
0000000
फोटो कैप्शन -
जमीनों का जायजा लेती वन विभाग की टीम।