मोहाली। फेज सात स्थित चावला लाइट प्वांइट पर रविवार देर रात स्विफ्ट कार की टक्कर से बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन नौजवान जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत चावला अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से दो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
जानकारी के अनुसार सोहाना निवासी मनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह और दर्शन सिंह बुलेट मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ की ओर से आ रहे थे। जब वे चावला लाइट प्वाइंट पर पहुंचे तो फेज सात की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सड़क के किनारे फेज—3बी2 की तरफ खड़े एक जेनरेटर से टकराई। इस हादसे में तीनों नौजवानों के पैरों में फेक्चर हुआ है।
मौके पर पहुंची पीसीआर पार्टी ने कार का पीछा किया और उसको हाथ देकर रोकने का प्रयास भी किया, पर चालक मौके से कार सहित भगाने में कामयाब रहा। हादसे के दौरान उसकी कार की नंबर प्लेट टूट गई, जिस पर सिर्फ 0085 नंबर लिखा हुआ था। पुलिस कार की नंबर प्लेट के अधूरे नंबर की जांच कर रही है। हादसे के दौरान मोटरसाइकिल जिस जेनरेटर से टकराई, वह फुट ओवर ब्रिज बना रही कंपनी द्वारा सड़क के किनारे रखा गया है। कुछ दिन पहले भी कंपनी के मुलाजिमों के खिलाफ परचा दर्ज हो चुका है। कंपनी मुलाजिमों ने विकास कार्य के चलते सड़क पर तार बांधी थी, पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया था। तार में फंस कर एक वाहन चालक की मौत हो चुकी है।