मोहाली। शहर के विभिन्न फेजों, खासतौर पर नये सेक्टरों में रहने वाले लोगों को अब घर की जरूरत का छोटा-छोटा सामान लेने के लिए बड़ी-बड़ी मार्के टाें के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि लोग अब घर के पास ही आसानी से सामान खरीद पाएंगे। यह संभव होगा शहर के विभिन्न हिस्सों में बनने वाले डबल स्टोरी बूथों के बनने से, जिनके बनाने का काम शुरू हो गया है। अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले छह महीनों में शहर के हर फेज में मार्केट बन जाएगी।
बूथ बनाने का काम गमाडा द्वारा दो बड़ी नामी कंपनियों को सौंपा गया है। जिन्होंने बूथ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बूथ बनाने वाली कंपनियाें को ही बूथों के इलेक्ट्रॉनिक, सिविल और पब्लिक हेल्थ के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूथों के पास पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
000000
गौरतलब है कि बूथों की स्कीम निकालने से पहले गमाडा द्वारा पूरे शहर का सर्वे कराया गया था। इसमें सामने आया था कि काफी टाइम पहले बसे हुए फेजों और सेक्टरों के लोगों को भी घर के पास मार्के ट न होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं कई सेक्टरों में नये टॉप क्लास के स्कूल और अस्पताल खुल गए हैं। जहां पर दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं। लेकिन संबंधित सेक्टरों में मार्केट न होने से उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ती है। दूसरा रेहड़ी आदि वाले लोगों से मनमाने दाम बसूलते हैं।
0000000
-- बॉक्स
यहां बनेंगे बूथ -
इस दौरान सेक्टर-53, 59, और 69 में 274 डबल स्टोरी बूथ बनेंगे। इसी तरह सेक्टर -66 और 67 में 180 बूथ बनेंगे। जबकि सेक्टर- 78 और 79 में 216 बूथ बनाए जाएंगे। इन पर अनुमान के मुताबिक 17 करोड़ की लागत आएगी। गमाडा द्वारा बूथों की नीलामी की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि शहर में पहली बार डबल स्टोरी बूथ बनने जा रहे हैं। इसमें केवल मोहाली नहीं बल्कि, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली के लोग भी बूथ जीतने में कामयाब हुए हैं। गमाडा के चीफ इंजीनियर तरलोचन सिंह ने भी बूथ के निर्माण प्रकिया शुरू होने की पुष्टि की है।