मोहाली। सेक्टर-57 निवासी एमबीए के विद्यार्थी अंकुश ठाकुर (21 वर्ष) ने सोमवार शाम अपने घर के अंदर पंखे की हुक से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिवारिक सदस्यों को घटना के बारे में रात आठ बजे के करीब उस समय पता चला जब अंकुश की मम्मी सुनीता रानी अपनी डयूटी खत्म कर घर वापस लौंटी। बेटे की लाश को पंखे के साथ लटका हुआ देख वह बेहोश हो गई। छात्र के पिता मुलख राज गांव बलौंगी में टीवी ठीक करने की दुकान करते है। जबकि छोटा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है।
जानकारी के मुताबिक अंकुश ठाकुर ने हाल ही में एमबीए का टेस्ट पास किया था और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में दाखिला लेना था। इससे पहले ही अंकुश ने ये कदम उठा लिया। पुलिस को अंकुश के कमरे से बरामद हुई किताब
के कुछ पन्नों से प्रेम प्रसंग संबंधी लिखी हुई शब्दावली मिली है। हालांकि इस लिखाई बारे पुलिस या परिवार वालों को कोई ठोस सुराग नही मिला है। परिवार वालों की तरफ से पुलिस को रात साढे़ आठ बजे घटना के बारे में सूचित किया गया था। सूचना मिलते ही फेज-1
के एसएचओ गुरदीप सिंह गोसल और एएसआई राजिंदर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके के लोगों की मौजूदगी में लाश को पंखे से नीचे उतारा। बाद में लाश को पोस्टमार्टम के लिए फेज-6 अस्पताल भेज दिया
गया। मंगलवार को लाश का पोस्टमार्टम होगा।