पंचकूला। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम कुमार ने सोमवार को पचंकूला में नवनिर्मित अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया। नई बिल्डिंग के बेसमेंट में न्यायिक रिकार्ड रूम, ग्राउंड फ्लोर पर लिटिगेशन हॉल व कैंटीन, फर्स्ट फ्लोर पर बार रूम व लाइब्रेरियन, द्वितीय तल पर इन्वायरमेंट कोर्ट का स्टाफ और डिस्ट्रिक अटॉर्नी और तीसरे फ्लोर पर इन्वायरमेंट कोर्ट और कंज्यूमर कोर्ट होंगी। नई बिल्डिंग में जल्द ही कामकाज शुरू हो जाएगा। उद्घाटन के मौके पर एमएम कुमार ने बताया कि सरकार ने न्यायिक परिसरों के लिए भूमि, पर्याप्त धन और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया।
उन्होंने न्यायाधीश एसके मित्तल की सराहना करते हुए कहा कि पंचकूला में इस नवनिर्मित अतिरिक्त खण्ड के निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा भवन कमेटी के अध्यक्ष एसके मित्तल ने इस अतिरिक्त खण्ड में आधुनिक सभी मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। समारोह को पंचकूला सत्र डिवीजन की प्रशासनिक न्यायाधीश निर्मलजीत कौर व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी समारोह को संबोधित किया।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सतीश कादियान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मुख्य न्यायधीश से पांच वर्ष से लंबित पड़े वकीलों के अतिरिक्त चैंबर के लिए जगह दिलाने की मांग की। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का भी विशेष तौर पर आभार प्रकट किया कि उनके सतत प्रयासों के चलते यह भवन समय से पहले बनकर तैयार हुआ। इस मौके पर उपायुक्त आशिमा बराड़, पुलिस की उपायुक्त पारुल कुश जैन, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप सिंह, नगराधीश अश्विनी मलिक, एसडीएम शरणदीप कौर, एडवोकेट केके सैनी, एसके सूद, सचिव मनिंदर, मनोज अरोड़ा, मनबीर सिंह राठी, दिनेश मेहता, यज्ञदत्त शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।