पंचकूला। अगर आपके शोरूम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, तो जल्द ही लगवा लें। पंचकूला पुलिस की चेकिंग में अगर सीसीटीवी नहीं मिले तो आपका चालान कटना तय है। डीसीपी पारुल कुश जैन ने सेक्टरों की विभिन्न मार्केटों में धारा 144 लागू करके व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी हाई क्वालिटी और नाइट विजन वाले होने चाहिए। पुलिस ने मार्केट में स्थित बैंकों और विभिन्न शोरूमों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। डीसीपी ने शहर की मार्केट में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं। अब सेक्टर-11, 10, 9, 15 समेत अन्य सेक्टरों की सुरक्षा में चार से छह पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए एसीपी क्राइम धीरज सेतिया को इंचार्ज बनाया गया है।
डीसीपी पारुल कुश जैन के अनुसार मार्केट में पीसीआर की गश्त भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा थाना इंचार्जों को चौकसी बरतने के खास निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से शोरूमों की सुरक्षा और भी अधिक बढ़ जाएगी। अगर किसी भी तरह की वारदात होती है, तो आरोपियों को काबू जल्द ही काबू कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।