पंचकूला। शहर के पालतू डॉगी गर्मियों की बीमारियों की चपेट में आना शुरू हो गए हैं। रोजाना 100 से अधिक डॉगी डायरिया, हीट स्ट्रोक, वॉमटिंग, लाल आंखों और स्किन संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज के लिए सेक्टर-3 स्थित पेट एनिमल मेडिकल में आ रहे हैं। डाक्टर भी डॉगियों को दवाइयों के साथ ही बीमारी से बचने के सुझाव दे रहे हैं।
सेंटर के इंचार्ज डा. एमआर सिंगला ने बताया कि गर्मियों में विदेशी नस्ल के डॉगियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्यादातर ब्रीड ठंडी जगहों की होती हैं, वह यहां की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में डायरिया के करीब 25-30 केस रोजाना आ रहे हैं। जबकि हीट स्ट्रोक के करीब 5-8, उल्टी के 15-20, लाल आंखों के 5-7, स्कीन और लिक्स के 30-40 केस आ रहे हैं। कई डॉगियों को बदहजमी की शिकायत होने लगती है। ऐसे में डॉगियों के डाइट की भी विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है।