पंचकूला। एक किशोर के आतंक से रविवार को सेक्टर-2 के निवासी काफी दहशत में रहे। किशोर ने हथौड़े से सेक्टर निवासियों के बाहर खड़े वाहन और उनकी लाइटें तोड़ डालीं। करीब चार घंटे तक किशोर सेक्टर-2 में तोड़फोड़ करता रहा। लोग डर के कारण घर में घुसे रहे। सेक्टर निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बाद में सेक्टर निवासियों ने डीसीपी पारुल कुश जैन को फोन किया, तब जाकर पुलिस फोर्स आई। पुलिस किशोर को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गई। सेक्टर निवासियों ने मांग की है कि किशोर का सही तरीके से इलाज हो, ताकि फिर से वे उन्हें नुकसान न पहुंचाए।
सेक्टर-2 के निवासियों ने बताया कि शनिवार को भी कोठी नंबर 625 में रहने वाले किशोर ने हंगामा किया था। देर रात उसे काबू कर अस्पताल में ले गए थे। रविवार को वह फिर से वापस आया और सेक्टर में हंगामा करने लगा। इस बार तो उसने लोगों के वाहनों को तोड़ डाला। बताया जा रहा है कि उसके हाथ में हथौड़ा था। लोगों के घर के बाहर लगी लाइटों को भी उसने नहीं बख्शा। डर के कारण लोग घर में ही बैठे रहे। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब कोई नहीं आया तो उन्होंने डीसीपी को फोन कर दिया। सेक्टर निवासियों का कहना है कि दो बार डीसीपी को फोन करने के बाद पुलिस पहुंची और किशोर को काबू किया।
लोगों ने बताया कि उसके पकड़ने के लिए उसके माता-पिता प्राइवेट सिक्योरिटी और एंबुलेंस लेकर आए, लेकिन इससे पहले पुलिस पकड़कर उसे सिविल अस्पताल ले गई। पूर्व पार्षद पवन मित्तल का कहना है कि किशोर का सही तरीके से इलाज होना चाहिए। रोज-रोज के हंगामे से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।