पंचकूला। सेक्टर-20 की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी चोरों के निशाने पर है। तीन दिन के भीतर दूसरी बार सोसाइटी के फ्लैट से लाखों रुपये की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि फ्लैट का ताला खोलकर चोर अंदर घुसे और चोरी करने के बाद ताला भी लगा भी दिया। फ्लैट मालिक जब घर पहुंचे तो ताला लगा था, जबकि अंदर सारा सामान बिखरा था। जांच की तो पता चला कि घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी गायब थी। फ्लैट मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। तीन दिन पहले सोसाइटी नंबर 44 के फ्लैट में हाथ साफ किया था।
जानकारी के अनुसार टाइल्स कंपनी में काम करने वाले सुनील गर्ग अपने परिवार समेत शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ गए थे। जब वह शाम को वापस लौटे तो उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर में रखे शादी के करीब पांच तोले सोने के गहने पर हाथ साफ कर लिया। सेक्टर-20 थाने के एडिशनल एसएचओ सूरजमल ने बताया कि चोरों ने बड़े ही अनोखे ढंग से चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने पहले फ्लैट का ताला मास्टर चाबी से खोला। फिर अंदर घुसे और वहां से सामान चोरी कर फिर से ताला बंद कर दिया। आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी। तीन दिन पहले भी सेक्टर-20 की ग्रुप हाउसिंग नंबर 44 में एक रिटायर्ड कर्नल के फ्लैट में भी चोरों ने हाथ साफ किया। चोरी की लगातार दो वारदात से सोसाइटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।