पंचकूला। इंडियन सर्टिफिकेट फॉर सेकेंडरी एजूकेशन (आईसीएसई) के परिणाम में सेक्टर-14 का लिटिल फ्लावर स्कूल छाया। स्कूल के 39 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की छात्रा भव्या मोदगिल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त पूरे ट्राइसिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा लिटिल फ्लावर के दिव्यांशु गोयल ने 96.42 अंक प्राप्त कर टॉप फाइव में जगह बनाई। बेहतरीन रिजल्ट से पूरे स्कूल में जशभन का माहौल था। इसमें पेरेंट्स भी शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया।
इसके अलावा सेक्टर 20 स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 54 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें तीन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल किए, जबकि 20 से अधिक बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त किए। सेक्टर-9 स्थित सापिंस स्कूल में सभी बच्चों ने बेहतरीन मार्क्स हासिल किए। पीयूष अरोड़ा ने 89.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा दीक्षा डोगरा ने 86.57 अंक व ध्रुव अग्रवाल 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।