पंचकूला। सेक्टर-12 में लोहा व्यवसायी की कोठी के बाहर उनके अकाउंटेंट को शूट कर चार लाख चालीस हजार रुपये लूटने के बाद आरोपी सेक्टर में ही अंडरग्राउंड हो गए। इसका खुलासा जांच कर रही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हुआ। पुलिस ने बैंक समेत सेक्टर-12 की कई कोठियों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन किसी भी कैमरे में सफेद जेन कार का कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल सका है। पिंजौर और दप्पड़ टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज में भी जेन कार नहीं है। पीजीआई में दाखिल अकाउंटेंट की गंभीर हालत के चलते बयान नहीं हो सके।
चंडीगढ़ के लोहा व्यवसायी हरि ओम गोयल के अकाउंटेंट ब्रज मोहन गोयल को 16 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर 4 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी। फुटेज में पुलिस को कार की कोई भी स्पष्ट तस्वीर नहीं मिल सकी है। पुलिस घायल अकाउंटेंट के बयान का इंतजार कर रही है। पीजीआई के डाक्टरों की फिटनेस रिपोर्ट के बाद ही अकाउंटेंट के बयान लिए जाएंगे। डीसीपी पारुल कुश जैन के अनुसार मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। इसमें चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।