पंचकूला। सेक्टर-20 में रिटायर्ड कर्नल के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने ज्वेलरी समेत हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। फ्लैट मालिक अपने परिवार समेत अपने किसी रिश्तेदार के यहां अमृतसर गए हुए थे। इस वारदात की जानकारी बुधवार सुबह पड़ोसियों से पता चली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-20 की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी नंबर 79 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र मंगलवार की सुबह अपने किसी रिश्तेदार के यहां अमृसर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात की जानकारी आसपास रहने वाले लोगों को बुधवार को पता चली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने कर्नल को बुलावा कर वारदात के बारे में तहकीकात की। सेक्टर-20 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह कादियान ने बताया कि चोरों ने फ्लैट से करीब 4 तोले सोना और कुछ हजार रुपये चोरी हुए हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।