पंचकूला। इस बार गर्मियों की छुट्टी में नन्हें मुन्नो के साथ ही उनके अभिभावक भी गोल्फ में हाथ आजमाएंगे। सेक्टर-3 स्थित पंचकूला गोल्फ क्लब दो ईजीटीएफ समर गोल्फ कोचिंग कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह कोचिंग कैंप 9 और 21 जून से आरंभ होंगे। इसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुषों को गोल्फ की तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला गोल्फ क्लब टूर्नामेंट के साथ-साथ ईजीटीएफ गोल्फ कोचिंग कैंप का आयोजन करता आ रहा है। अब तक करीब 6 ईजीटीएफ कोचिंग कैंप हो चुके हैं। क्लब के जनरल मैनेजर ब्रिगेडियर पूनिया ने बताया कि इस तरह के कैंप से लोगों को खेल की जानकारी मिलती है। कैंप में खिलाड़ियों को ग्रिप्पिंग एलाइनमेंट, स्टांस, हिटिंग, चिप्पिंग के साथ ही गोल्फ के रूल्स बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि गर्मियों में बच्चों की स्कूल से छुट्टियां हो जाती हैं। ऐसे में वह अपने परिवार समेत गोल्फ का मजा ले सकते हैं। पहला कोचिंग कैंप 9 जून से 1 जुलाई तक चलेगा। इसकी क्लासेज केवल शनिवार और रविवार को शाम चार से पांच बजे तक चलेगी। वहीं दूसरा कैंप 21 जून से 29 जून तक चलेगा। इसकी क्लासेज हर दिन सुबह 9 से 10 बजे तक लगेंगी। पूनिया के अनुसार एक घंटे के कैंप के दौरान गोल्फर्स के मुकाबले भी होंगे।
पंचकूला। इस बार गर्मियों की छुट्टी में नन्हें मुन्नो के साथ ही उनके अभिभावक भी गोल्फ में हाथ आजमाएंगे। सेक्टर-3 स्थित पंचकूला गोल्फ क्लब दो ईजीटीएफ समर गोल्फ कोचिंग कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह कोचिंग कैंप 9 और 21 जून से आरंभ होंगे। इसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुषों को गोल्फ की तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला गोल्फ क्लब टूर्नामेंट के साथ-साथ ईजीटीएफ गोल्फ कोचिंग कैंप का आयोजन करता आ रहा है। अब तक करीब 6 ईजीटीएफ कोचिंग कैंप हो चुके हैं। क्लब के जनरल मैनेजर ब्रिगेडियर पूनिया ने बताया कि इस तरह के कैंप से लोगों को खेल की जानकारी मिलती है। कैंप में खिलाड़ियों को ग्रिप्पिंग एलाइनमेंट, स्टांस, हिटिंग, चिप्पिंग के साथ ही गोल्फ के रूल्स बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि गर्मियों में बच्चों की स्कूल से छुट्टियां हो जाती हैं। ऐसे में वह अपने परिवार समेत गोल्फ का मजा ले सकते हैं। पहला कोचिंग कैंप 9 जून से 1 जुलाई तक चलेगा। इसकी क्लासेज केवल शनिवार और रविवार को शाम चार से पांच बजे तक चलेगी। वहीं दूसरा कैंप 21 जून से 29 जून तक चलेगा। इसकी क्लासेज हर दिन सुबह 9 से 10 बजे तक लगेंगी। पूनिया के अनुसार एक घंटे के कैंप के दौरान गोल्फर्स के मुकाबले भी होंगे।