पंचकूला। शहर के विभिन्न सेक्टरों में लगने वाली किसान मंडी से एक कार चोर गैंग ने तीन दर्जन मारुति 800 कारें चोरी कर बेच डालीं। कारें विभिन्न सेक्टरों में लगने वाली अपनी मंडियों से चोरी की गईं। खास बात यह है कि कार को चोरी करने के बाद काटकर स्क्रैप में बेचा गया।
सीआईए ने तीन चोरों को अदालत से रिमांड पर लिया है। इनसे रिकवरी के लिए पूछताछ की जा रही है। चोरों को सेक्टर-14 थाना पुलिस ने एक गाड़ी चुराने का प्रयास करते वक्त मंडी से पकड़ा था। इसके बाद सीआईए के हवाले कर दिया गया। गैंग के सदस्यों ने अब तक तीन दर्जन मारुति 800 चोरी करने की बात कबूली है। चोरों की निशानदेही पर उस कबाड़ी को पकड़ा जाएगा, जिसने स्क्रैप खरीदी। चोरों ने गाड़ियां चलाने के बजाय काटकर बेचने में ज्यादा सुरक्षित महसूस किया। गिरोह के सदस्य जैसे ही गाड़ी चोरी करते थे, उसे कबाड़ी के पास ले जाकर काट दिया जाता था। पुलिस को अब उस जगह की तलाश है, जहां यह गोरखधंधा चल रहा था।
पंचकूला। शहर के विभिन्न सेक्टरों में लगने वाली किसान मंडी से एक कार चोर गैंग ने तीन दर्जन मारुति 800 कारें चोरी कर बेच डालीं। कारें विभिन्न सेक्टरों में लगने वाली अपनी मंडियों से चोरी की गईं। खास बात यह है कि कार को चोरी करने के बाद काटकर स्क्रैप में बेचा गया।
सीआईए ने तीन चोरों को अदालत से रिमांड पर लिया है। इनसे रिकवरी के लिए पूछताछ की जा रही है। चोरों को सेक्टर-14 थाना पुलिस ने एक गाड़ी चुराने का प्रयास करते वक्त मंडी से पकड़ा था। इसके बाद सीआईए के हवाले कर दिया गया। गैंग के सदस्यों ने अब तक तीन दर्जन मारुति 800 चोरी करने की बात कबूली है। चोरों की निशानदेही पर उस कबाड़ी को पकड़ा जाएगा, जिसने स्क्रैप खरीदी। चोरों ने गाड़ियां चलाने के बजाय काटकर बेचने में ज्यादा सुरक्षित महसूस किया। गिरोह के सदस्य जैसे ही गाड़ी चोरी करते थे, उसे कबाड़ी के पास ले जाकर काट दिया जाता था। पुलिस को अब उस जगह की तलाश है, जहां यह गोरखधंधा चल रहा था।