पंचकूला। पालीथिन का उपयोग अब उपभोक्ताओं और दुकानदारों पर भारी पड़ सकता है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम मार्केट और सब्जी मंडी पर बराबर नजर रख रही है। वीरवार को इसका उदाहरण भी सेक्टर पांच में लगी सब्जी मंडी में देखने को मिला। बोर्ड की टीम ने तीन उपभोक्ताओं और दो दुकानदारों के चालान काटे। इन पर 250 से लेकर 2500 तक का जुर्माना लगाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि पालीथिन का प्रयोग करना अपराध है। यदि दोबारा पकड़े गए तो दोगुना जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम सब्जी मंडी, माल और मार्केट पर लगातार नजर रख रही है। चाहे उपभोक्ता हो या रिटेलर। पालीथिन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। पालीथिन का प्रयोग करता कोई भी शख्स पाया गया तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में विभाग की टीम सेक्टर पांच स्थित सब्जी मंडी पहुंची और तीन उपभोक्ताओं व दो दुकानदारों के चालान काटे। टीम को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने तुरंत पालीथिन को फेंक दिया। दुकानदारों ने छुपा दिया। इस दौरान जिनके चालान काटे गए, उन पर 250 से 2500 तक जुर्माना लगाया गया।
माल में छापेमारी
कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता उत्सव में भी टीम ने कई लोगों के चालान काटे थे। उसके बाद पंचकूला और कुरुक्षेत्र स्थित मॉल्स में भी छापे मारे, लेकिन यहां पर कोई भी ऐसा रिटेलर नहीं मिला, जो पालीथिन का प्रयोग कर रहा हो। पंचकूला के होटल बेला बेस्टा में विभाग की टीम ने छापेमारी की, लेकिन पालीथिन का प्रयोग नहीं पाया गया।
पंचकूला। पालीथिन का उपयोग अब उपभोक्ताओं और दुकानदारों पर भारी पड़ सकता है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम मार्केट और सब्जी मंडी पर बराबर नजर रख रही है। वीरवार को इसका उदाहरण भी सेक्टर पांच में लगी सब्जी मंडी में देखने को मिला। बोर्ड की टीम ने तीन उपभोक्ताओं और दो दुकानदारों के चालान काटे। इन पर 250 से लेकर 2500 तक का जुर्माना लगाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि पालीथिन का प्रयोग करना अपराध है। यदि दोबारा पकड़े गए तो दोगुना जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम सब्जी मंडी, माल और मार्केट पर लगातार नजर रख रही है। चाहे उपभोक्ता हो या रिटेलर। पालीथिन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। पालीथिन का प्रयोग करता कोई भी शख्स पाया गया तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में विभाग की टीम सेक्टर पांच स्थित सब्जी मंडी पहुंची और तीन उपभोक्ताओं व दो दुकानदारों के चालान काटे। टीम को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने तुरंत पालीथिन को फेंक दिया। दुकानदारों ने छुपा दिया। इस दौरान जिनके चालान काटे गए, उन पर 250 से 2500 तक जुर्माना लगाया गया।
माल में छापेमारी
कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता उत्सव में भी टीम ने कई लोगों के चालान काटे थे। उसके बाद पंचकूला और कुरुक्षेत्र स्थित मॉल्स में भी छापे मारे, लेकिन यहां पर कोई भी ऐसा रिटेलर नहीं मिला, जो पालीथिन का प्रयोग कर रहा हो। पंचकूला के होटल बेला बेस्टा में विभाग की टीम ने छापेमारी की, लेकिन पालीथिन का प्रयोग नहीं पाया गया।