पंचकूला। सेक्टर-16 स्थित शोरूम नंबर 262 को सील करने पहुंची हुडा की टीम को मंगलवार को वापस लौटना पड़ा। एक शोरूम और तीन दुकानों के अलग-अलग मामले अदालत में चलने से हुडा की टीम असमंजस में आ गई और बिना सील लगाए वापस चली गई। हालांकि इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे कानून के दायरे में रहकर इसका विरोध करेंगे। यदि हुडा भी कानून के मुताबिक शोरूम में सील लगाएगा तो कोई भी व्यापारी विरोध नहीं करेगा। इस बीच कुछ व्यापारियों ने एस्टेट अधिकारी अश्विनी शर्मा से भी मुलाकात की और अपनी बात रखी।
सेक्टर-16 स्थित शोरूम नंबर 262 को सील करने के लिए काफी दिन से विवाद चल रहा है। इसमें तीन दुकाने हैं। बीच वाली का स्टे है जबकि ऊपर और नीचे वाली का कोर्ट में केस चल रहा है। मंगलवार दोपहर हुडा की टीम पहुंची और शोरूम को सील करने की कवायद शुरू कर दी। इस बीच सेक्टर-16 के व्यापारी आ गए और उन्होंने इस बारे में हुडा से बातचीत की और कोर्ट में चल रहे मामले की दुहाई दी। उसके बाद वह टीम वापस चली गई। व्यापारी भी हुडा अधिकारियों के पास पहुंचे। उन्होंने हुडा अधिकारियों से जानना चाहा कि जब कोर्ट में मामला चल रहा हो तो क्या वे सील कर सकते हैं तो इस पर हुडा ने कहा कि उनके पास पावर है और वे इसका सुबूत भी दे देंगे। सेक्टर 16 मार्केट के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि यदि कोर्ट केस के बावजूद शोरूम को सील करने का कानून में प्रावधान में होगा तो व्यापारी इसका विरोध नहीं करेंगे। वे खुद हुडा की मदद करेंगे और सब कुछ शांति पूर्ण ढंग से होगा।
पंचकूला। सेक्टर-16 स्थित शोरूम नंबर 262 को सील करने पहुंची हुडा की टीम को मंगलवार को वापस लौटना पड़ा। एक शोरूम और तीन दुकानों के अलग-अलग मामले अदालत में चलने से हुडा की टीम असमंजस में आ गई और बिना सील लगाए वापस चली गई। हालांकि इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे कानून के दायरे में रहकर इसका विरोध करेंगे। यदि हुडा भी कानून के मुताबिक शोरूम में सील लगाएगा तो कोई भी व्यापारी विरोध नहीं करेगा। इस बीच कुछ व्यापारियों ने एस्टेट अधिकारी अश्विनी शर्मा से भी मुलाकात की और अपनी बात रखी।
सेक्टर-16 स्थित शोरूम नंबर 262 को सील करने के लिए काफी दिन से विवाद चल रहा है। इसमें तीन दुकाने हैं। बीच वाली का स्टे है जबकि ऊपर और नीचे वाली का कोर्ट में केस चल रहा है। मंगलवार दोपहर हुडा की टीम पहुंची और शोरूम को सील करने की कवायद शुरू कर दी। इस बीच सेक्टर-16 के व्यापारी आ गए और उन्होंने इस बारे में हुडा से बातचीत की और कोर्ट में चल रहे मामले की दुहाई दी। उसके बाद वह टीम वापस चली गई। व्यापारी भी हुडा अधिकारियों के पास पहुंचे। उन्होंने हुडा अधिकारियों से जानना चाहा कि जब कोर्ट में मामला चल रहा हो तो क्या वे सील कर सकते हैं तो इस पर हुडा ने कहा कि उनके पास पावर है और वे इसका सुबूत भी दे देंगे। सेक्टर 16 मार्केट के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि यदि कोर्ट केस के बावजूद शोरूम को सील करने का कानून में प्रावधान में होगा तो व्यापारी इसका विरोध नहीं करेंगे। वे खुद हुडा की मदद करेंगे और सब कुछ शांति पूर्ण ढंग से होगा।