पंचकूला। अब अगर पुलिस कर्मी हाथ में कैमरा लेकर किसी वाहन की फोटो खींचते नजर आएं तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है। पंचकूला के ट्रैफिक पुलिस ने शहर में गलत साइड पर खडे़ वाहनों को टोचन करने से पहले वाहन और उसकी लोकेशन कैमरे में कैद करने की योजना बनाई है। चालान होने के बाद वाहन मालिक विभाग के कंप्यूटर पर अपने वाहन की लोकेशन चेक कर सकते हैं। विभाग ने यह योजना वाहन मालिकों और पुलिस कर्मियों के बीच होने वाले विवादों को दूर करने के लिए कदम उठाया है। पिछली दा-तीन घटनाओं में चालान के बाद पुलिस कर्मियों और मालिकों में काफी बहसबाजी हुई थी।
पंचकूला में गलत जगह पार्क हुए वाहनों को टोचन करके उनके चालान की योजना को करीब साढे़ तीन साल बीत गए हैं। हालांकि चालान के बाद कई बार पुलिस कर्मियों और वाहन चालकों के बीच हल्की बहसबाजी होती आई है, लेकिन गत दिनों सीए और एएसआई के बीच हुई हाथापाई को देखते हुए विभाग ने रांग साइड पार्क हुए वाहनों की फोटो करवाने की योजना शुरू की है। टोचन करने वाले पुलिसकर्मी सबसे पहले वाहन और उसकी लोकेशन का फोटो करेंगे, फिर उसको टोचन करके चालान किया जाएगा।
विभाग के पास डाटा रहेगा सेव
वाहन की फोटो हो जाने से विभाग के पास वाहनों का डाटा उपलब्ध हो जाएगा। अगर किसी अधिकारी ने जांचने के लिए या फिर किसी ने सूचना के अधिकार के तहत विभाग से जानकारी मांगी तो आसानी से जानकारी मिल सकेगी।
पुलिसकर्मी होंगे ट्रेंड
फोटो करवाने से पहले पुलिसकर्मियों को फोटो के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभाग जल्द ही पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू करवाने जा रहा है।
मार्केट की पार्किंग में रहेगी नजर
ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर गलत ढंग से पार्क किए गए वाहनों को टो करने के साथ ही मार्केट की पार्किंग में बेतरतीब ढंग से खडे़ वाहनों के भी चालान करेगी। विभाग ने शहर की उन मार्केटों की सूची तैयार कर ली है, जिनसे निकलने वाले रास्तों पर हमेशा जाम लगा रहता है।
कोट्स
वाहनों की फोटोग्राफी हो जाने से वाहन चालकों को उनके वाहनों की लोकेशन के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा वाहन चालकों और ट्रैफिक कर्मियों के बीच होने वाली बहसबाजी को दूर किया जा सकेगा।
पवन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पंचकूला
पंचकूला। अब अगर पुलिस कर्मी हाथ में कैमरा लेकर किसी वाहन की फोटो खींचते नजर आएं तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है। पंचकूला के ट्रैफिक पुलिस ने शहर में गलत साइड पर खडे़ वाहनों को टोचन करने से पहले वाहन और उसकी लोकेशन कैमरे में कैद करने की योजना बनाई है। चालान होने के बाद वाहन मालिक विभाग के कंप्यूटर पर अपने वाहन की लोकेशन चेक कर सकते हैं। विभाग ने यह योजना वाहन मालिकों और पुलिस कर्मियों के बीच होने वाले विवादों को दूर करने के लिए कदम उठाया है। पिछली दा-तीन घटनाओं में चालान के बाद पुलिस कर्मियों और मालिकों में काफी बहसबाजी हुई थी।
पंचकूला में गलत जगह पार्क हुए वाहनों को टोचन करके उनके चालान की योजना को करीब साढे़ तीन साल बीत गए हैं। हालांकि चालान के बाद कई बार पुलिस कर्मियों और वाहन चालकों के बीच हल्की बहसबाजी होती आई है, लेकिन गत दिनों सीए और एएसआई के बीच हुई हाथापाई को देखते हुए विभाग ने रांग साइड पार्क हुए वाहनों की फोटो करवाने की योजना शुरू की है। टोचन करने वाले पुलिसकर्मी सबसे पहले वाहन और उसकी लोकेशन का फोटो करेंगे, फिर उसको टोचन करके चालान किया जाएगा।
विभाग के पास डाटा रहेगा सेव
वाहन की फोटो हो जाने से विभाग के पास वाहनों का डाटा उपलब्ध हो जाएगा। अगर किसी अधिकारी ने जांचने के लिए या फिर किसी ने सूचना के अधिकार के तहत विभाग से जानकारी मांगी तो आसानी से जानकारी मिल सकेगी।
पुलिसकर्मी होंगे ट्रेंड
फोटो करवाने से पहले पुलिसकर्मियों को फोटो के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभाग जल्द ही पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू करवाने जा रहा है।
मार्केट की पार्किंग में रहेगी नजर
ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर गलत ढंग से पार्क किए गए वाहनों को टो करने के साथ ही मार्केट की पार्किंग में बेतरतीब ढंग से खडे़ वाहनों के भी चालान करेगी। विभाग ने शहर की उन मार्केटों की सूची तैयार कर ली है, जिनसे निकलने वाले रास्तों पर हमेशा जाम लगा रहता है।
कोट्स
वाहनों की फोटोग्राफी हो जाने से वाहन चालकों को उनके वाहनों की लोकेशन के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा वाहन चालकों और ट्रैफिक कर्मियों के बीच होने वाली बहसबाजी को दूर किया जा सकेगा।
पवन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पंचकूला