पंचकूला। बीटेक के एक छात्र को राहगीर की मदद करना महंगा पड़ गया। उसने मदद को हाथ बढ़ाया, लेकिन उसी राहगीर ने चकमा देकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, मोहाली के इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ने वाले तुषार किंकर, भुवनेश चौधरी और अजय सेक्टर-17 की एक कोठी में किराए पर रहते हैं। रविवार सुबह तीनों सेक्टर-8 में चाय पीने गए थे। करीब साढे़ छह बजे तीनों अखबार वाले बूथ के पास बैठे थे, तभी एक युवक उनके नजदीक खड़ी एक बाइक की ओर इशारा करते हुए उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म होने की बात कही और सेक्टर-7 की एक कोठी में ड्राइवर होने के तौर पर अपना परिचय दिया।
युवकों ने बाइक टोचन करने की बात कही, लेकिन उसने इनकार करते हुए अपने मालिक की कोठी से एक बोतल लाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर तुषार की हीरो हांडा हंक मोटरसाइकिल लेकर भुवनेश उसे बाइक पर बैठाकर सेक्टर-7 की मार्केट पहुंचा। भुवनेश ने बाइक को मार्केट की बैक साइड पर पार्क कर दिया। इसके बाद युवक बोतल लेने के लिए निकल गया और भुवनेश मार्केट से जूस खरीदने लगा। इसी बीच जब वह वापस आया तो बाइक के साथ-साथ युवक भी लापता था। उसने तुषार और अजय को इसकी सूचना दी। तीनों छात्र दोबारा सेक्टर-8 में पहुंचे और बूथ वाले से युवक की खड़ी बाइक के बारे में पूछा। बूथ वाले ने बताया कि वह उसकी ही बाइक है। इसके बाद छात्रों ने पुलिस में शिकायत दी।
पंचकूला। बीटेक के एक छात्र को राहगीर की मदद करना महंगा पड़ गया। उसने मदद को हाथ बढ़ाया, लेकिन उसी राहगीर ने चकमा देकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, मोहाली के इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ने वाले तुषार किंकर, भुवनेश चौधरी और अजय सेक्टर-17 की एक कोठी में किराए पर रहते हैं। रविवार सुबह तीनों सेक्टर-8 में चाय पीने गए थे। करीब साढे़ छह बजे तीनों अखबार वाले बूथ के पास बैठे थे, तभी एक युवक उनके नजदीक खड़ी एक बाइक की ओर इशारा करते हुए उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म होने की बात कही और सेक्टर-7 की एक कोठी में ड्राइवर होने के तौर पर अपना परिचय दिया।
युवकों ने बाइक टोचन करने की बात कही, लेकिन उसने इनकार करते हुए अपने मालिक की कोठी से एक बोतल लाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर तुषार की हीरो हांडा हंक मोटरसाइकिल लेकर भुवनेश उसे बाइक पर बैठाकर सेक्टर-7 की मार्केट पहुंचा। भुवनेश ने बाइक को मार्केट की बैक साइड पर पार्क कर दिया। इसके बाद युवक बोतल लेने के लिए निकल गया और भुवनेश मार्केट से जूस खरीदने लगा। इसी बीच जब वह वापस आया तो बाइक के साथ-साथ युवक भी लापता था। उसने तुषार और अजय को इसकी सूचना दी। तीनों छात्र दोबारा सेक्टर-8 में पहुंचे और बूथ वाले से युवक की खड़ी बाइक के बारे में पूछा। बूथ वाले ने बताया कि वह उसकी ही बाइक है। इसके बाद छात्रों ने पुलिस में शिकायत दी।