पंचकूला। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को पानीपत और जालंधर, खरड़-फतेहगढ़ साहिब के बीच मैच हुआ। इनमें पानीपत और खरड़ की टीमों ने मैच जीतकर अंक तालिका में अपना स्थान पक्का किया। बरवाला के नग्गल स्टेडियम में हो रहे मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट स्वर्ण कुमार गुप्ता व संजीव गर्ग ने शिरकत की। बार एसोसिएशन के प्रधान सतीश कादियान ने उनका स्वागत किया और टीमों से परिचय कराया।
पहला मैच पानीपत और जालंधर के बीच खेला गया। पानीपत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए और प्रदीप ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। करनैल ने 49 और विजेंद्र ने 46 रन बनाए। इसके जवाब में जालंधर की टीम 187 रन पर ढेर हो गई। जालंधर की ओर से बाजवा व अशोक 57-57 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष कर पाए। दूसरा मैच खरड़ व फतेहगढ़ साहिब के बीच खेला गया। खरड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए। टीम की ओर से सतेंद्र ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ते हुए 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने को उतरी फतेहगढ़ साहिब की टीम मात्र 89 रन पर आउट हो गई। खरड़ की ओर से जैन ने तीन विकेट हासिल किए।