लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   गुस्से का शिकार हो रही ट्रैफिक पुलिस

गुस्से का शिकार हो रही ट्रैफिक पुलिस

Panchkula Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
पंचकूला। ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को आए दिन लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। लगातार रोडरेज और ट्रैफिक वायोलेशन का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन इससे निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास कोई कारगर योजना नहीं है।


सीन एक :
ट्रैफिक पुलिस को जड़ा थप्पड़
नाके पर तैनात एक पुलिसकर्मी को 23 मार्च की रात को एक वाहन चालक ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सेक्टर पांच स्थित थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर यवनिका पार्क के ठीक सामने हुई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी नाके पर वाहन चालकों को एल्कोमीटर लगाकर जांच कर रहे थे, तभी चालक पुलिसकर्मी से उलझ गया और थप्पड़ जड़ दिया।


सीन दो :
एएसआई से हाथापाई
सेक्टर-8 में पार्क की गई कार को पुलिस उठाकर सेक्टर-14 थाने में ले आई। इसके बाद कार मालिक ने थाने में आकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने एएसआई के साथ थाने में मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। थाना इंचार्ज से भी उलझे और सस्पेंड करवाने की धमकी दी। कार मालिक का आरोप था कि थाने में उनकी पिटाई की गई। इस प्रकरण में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

सीन तीन :
गरमी बढ़ी तो कम हो गई नाकाबंदी
पिछले 15 दिनों में रेड लाइट जंप और लापरवाही से वाहन चलाने और अवैध तरीके से पार्किंग के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। शहर के लाइट प्वाइंट्स और हाईवे पर रेड लाइट जंप करने के मामले आसानी से देखे जा सकते हैं। गरमी बढ़ते ही पिछले 15 दिनों में नाकाबंदी की संख्या में भी कमी आई है।

ऐसे में यदि आप सतर्क नहीं रहे तो हो सकता है कि दूसरे की गलती और पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस में कुछ दिनों तक इंचार्ज का पद खाली रहा। 15 दिन पहले इंचार्ज को किसी मामले में डीसीपी पारुल कुश जैन ने लाइन हाजिर कर दिया था और इंचार्ज के न होने से ट्रैफिक पुलिस में को-आर्डिनेशन की भी कमी आई है। हालांकि, दो दिन पहले चंडीमंदिर थाने के पूर्व एसएचओ पवन कुमार ने कमान संभाली, लेकिन वे अभी नए सिरे से व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। वहीं, यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन मार्केट के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है। सेक्टर 11 और सेक्टर 9 में तो हालात काफी खराब हैं। पिछले दिनों कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी सेक्टर नौ में जाम का मुद्दा उठाया गया था।

कोट्स.....
मैंने दो दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है। नियम तोड़ने वालों पर जल्द ही नकेल कसी जाएगी।
- पवन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed