पंचकूला। भीषण गर्मी के बीच शहरवासियों को बिजली के साथ-साथ पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। दो-तीन दिनों से लगातार लग रहे अघोषित कट के कारण पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। सेक्टरों में पानी तो आ रहा है, लेकिन प्रेशर इतना कम है कि फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर पानी चढ़ नहीं चढ़ पाता है।
जैसे-जैसे पारा चढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शहर में पानी की आपूर्ति भी लड़खड़ाने लगी है। शहर में पानी की सप्लाई के लिए सुबह और शाम पांच से नौ बजे तक का समय निर्धारित है। अधिकतर सेक्टरों में उसी समय पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन गर्मी में सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। यह हाल सेक्टर-7, 12, 12ए, 14, 15, 16 समेत घग्गर पार के सेक्टरों में भी है। सेक्टरों में पानी की सप्लाई कहने को तो सुचारु है, लेकिन हकीकत में यह पूरी प्यास भी नहीं बुझा पाती है।
सेक्टर-11 के हाउस आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डा. ओपी पिपलानी ने बताया कि पानी का लो प्रेशर होने की वजह से सेक्टरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो सुबह में भी समय से पहले ही पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। एसएल धवन और प्रदीप शर्मा कहते हैं कि सेक्टर में पानी की सप्लाई अव्यवस्थित है। सेक्टर-19 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नरेश नारंग ने बताया कि करीब 15 दिनों से पहली मंजिल पर पानी नहीं चढ़ रहा है। पहली और दूसरी मंजिल के व्यवसाइयों को ग्राउंड फ्लोर पर आकर पानी भरना पड़ता है। वहीं, सेक्टर-16 निवासी रेखा और सत्या देवी ने बताया कि वोल्टेज कम होने के चलते पानी का प्रेशर लो आ रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग को इस अव्यवस्था को दूर करना चाहिए।