पंचकूला। ड्रग कंट्रोल विभाग ने शुक्रवार देर शाम दो हुक्का बारों से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा। विभाग को इन हुक्का बारों में हर्बल की आड़ में निकोटिन परोसने की शिकायत मिली थी। ड्रग कंट्रोल विभाग की शिकायत पर पुलिस ने हुक्का बार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर डीसीपी पंचकूला पारुल कुश जैन ने हुक्का बारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 144 लागू कर दी है।
जानकारी अनुसार, ड्रग कंट्रोलर पूजा चौधरी और आदर्श गोयल ने पुलिस बल के साथ सेक्टर-10 के नवाब हुक्का बार और एमडीसी के सेक्टर-5 स्थित कैफे बीन में रेड की। पूजा चौधरी ने बताया कि यह अभियान एंटी स्मोकिंग डे के अवसर पर चलाया गया। नवाब हुक्का बार चलाने वाले तीन युवकों के खिलाफ सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जबकि एमडीसी थाना पुलिस ने कैफे बीन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।