पंचकूला। अब प्रदेश के सरकारी कालेजाें में जल्द ही ‘स्मार्ट कक्षाएं’ लगेंगी। राज्य के सभी कालेजों के कंप्यूटर लैब में एलसीडी लगाने की तैयारी की जा रही है। इस प्रोजेक्ट को इसी साल के नए सत्र से लागू करने की योजना है। पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में शुक्रवार को आयोजित सरकारी कालेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसमें हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एसएस प्रसाद भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अलग-अलग कालेजों के प्रिंसिपल ने शिक्षा के स्तर सुधारने और प्राध्यापकों को आने वाली समस्याओं पर चरचा की। वहीं, कंप्यूटर लैब के दौरान छात्रों को आने वाली कठिनाईयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद एसएस प्रसाद ने नए सत्र से सभी सरकारी कालेजों की कंप्यूटर लैब में एलसीडी लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लैब में जल्द ही प्रोजेक्टर की सुविधा मुहैया कराने पर भी चरचा हुई। हायर एजूकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सरकारी कालेजों में एजूकेशन की क्लालिटी को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।