पंचकूला। अब अपने शहर में में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शूटर तैयार होंगे। हरियाणा खेल विभाग करीब 35.5 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-3 के यूथ हास्टल परिसर में शूटिंग रेंज बनाएगा। पांच लेन वाली इस शूटिंग रेंज में निशानेबाज रायफल और एयर पिस्टल से निशाना साध सकेंगे। ट्राइसिटी में अब तक चंडीगढ़ और मोहाली में ही शूटिंग रेंज थी।
खेल विभाग का दावा है कि दो महीने के अंदर पूरी रेंज बनकर तैयार हो जाएगी। इस रेंज में स्कूल लेवल के जूनियर खिलाड़ी से लेकर सीनियर खिलाड़ी भी अभ्यास कर सकेंगे। इसके अलावा विभाग जल्द ही इस रेंज में टूर्नामेंट का भी आयोजन करेगा।
किसमें मद में कितना खर्च
शूटिंग हॉल : 18 लाख 75 हजार
पांच लेन : 17 हजार 500
लेन टेबल : 10 हजार
5 एलपी,10 राइफल की खरीदारी पर : 6 लाख 25 हजार
500 पेटल बाक्स : 700 रुपये
दो चेंजिंग रूम : 6 लाख 75 हजार
दो टायलेट्स : 3 लाख
शहर में नहीं थी शूटिंग रेंज
पंचकूला के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कई प्राइवेट व सरकारी खेल अकादमियां चल रही हैं, जहां खिलाड़ी रोजाना घंटों अभ्यास करते हैं। किसी भी स्कूल में शूटिंग रेंज नहीं है। शिक्षा विभाग ने भी इसलिए स्टेट लेवल के ट्रायल से अपना पल्ला झाड़ लिया था। शूटिंग रेंज बनने के बाद ग्रास रूट पर खिलाड़ी निशानेबाजी में आगे आएंगे।
कोट्स.......
यह मामला प्रस्तावित है। उपायुक्त पंचकूला, खेल विभाग और हुडा के अधिकारियों की बैठक के बाद ही सामने आएगा कि रेंज के निर्माण की जिम्मेदारी प्रशासन या हुडा में किसे दिया जाए?
- अश्विनी शर्मा, जिला खेल अधिकारी
............
शूटिंग रेंज बनने से निशानेबाजों को प्रैक्टिस की सुविधा मिल जाएगी। उभरते हुए शूटर्स की प्रतिभा को तरासने के लिए जल्द ही अकादमी भी खोले जाने की योजना है।
- ओपी सिंह, खेल निदेशक, हरियाणा