पंचकूला। सेवा, सुरक्षा, सहयोग का नारा देने वाली पंचकूला पुलिस को वीरवार को कार टोचन करना महंगा पड़ गया। सेक्टर-8 में गलत ढंग से पार्क की गई कार को पुलिस उठाकर सेक्टर-14 थाने ले आई। इसके बाद कार मालिक एवं सीए ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने कार उठवाने वाले एएसआई के साथ थाना परिसर में मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। साथ ही थाना इंचार्ज से भी उलझे और कई आला अधिकारियों का नाम लेकर सस्पेंड कराने तक की धमकी दी। वहीं, कार मालिक का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ थाने में मारपीट की है। आखिरकार, इस प्रकरण को लेकर थाने के एसएचओ वीरेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसीपी क्राइम धीरज सेतिया ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि थाना इंचार्ज थाने में स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाए। इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक पुलिस के एएसआई रामकिशन का आरोप था कि वह सेक्टर-8 में गलत ढंग से पार्क की गई मारुति 800 कार को वीरवार दोपहर टोचन कराकर थाने ले आए। इसी बीच कार मालिक एवं चाटर्ड अकाउंटेंट ओम उप्पल भी थाने पहुंचे और बहस शुरू कर दी। कुछ ही देर में गालीगलौज और हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान उनकी वर्दी भी फाड़ दी। वहीं, इंस्पेक्टर के अनुसार हाथापाई के बाद ओम ने कई आला अधिकारियों का नाम लेकर सस्पेंड कराने की धमकी दी। कुछ देर बाद एसीपी क्राइम धीरज सेतिया समेत कई ट्रेनी आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आखिरकार आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 323, 332, 353, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पहली बार हुआ ऐसा मामला
टोचन सिस्टम पंचकूला में करीब साढे़ तीन साल पहले शुरू हुआ था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों का टोचन करके ले जाती है और बदले में चालान किया जाता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नाके पर तो धक्कामुक्की की कई शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन पहली बार हाथापाई का मामला सामने आया है।