पंचकूला। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिणाम में पिछले साल के मुकाबले करीब 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले बार जिले का परिणाम 74.81 प्रतिशत था, जबकि इस बार यह गिरकर 55.81 प्रतिशत पर लुढ़क गया। 2011-12 की परीक्षा में 4221 विद्यार्थी बैठे, जिनमें से सिर्फ 2356 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए। डिस्ट्रिक डिप्टी डीईओ सुजाता राना ने बताया कि रिजल्ट में गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। इस बारे में जल्द ही समीक्षा की जाएगी।
सार्थक स्कूल का परिणाम सौ प्रतिशत
सेक्टर-12ए स्थित सार्थक गवर्नमेंट ऐलीमेंटरी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिले के टॉपरों में इस स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने जगह बनाई। आशीष भारद्वाज ने 97.2, सलोनी 97.00 और स्वाती ने 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
30 में से चार विद्यार्थी पास
मानक टिपरा के गवर्नमेंट स्कूल का परिणाम सिर्फ 13 प्रतिशत रहा। यहां के 30 में सिर्फ चार विद्यार्थी ही उर्त्तीण हो पाए। सेक्टर 20 स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल में दो बच्चों की रिअपीयर आई, लेकिन ओवलऑल परिणाम ठीक रहा।
खंड स्तर पर रायपुररानी अव्वल
ब्लॉक कुल विद्यार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
पिंजौर 1844 967 52.44
बरवाला 1144 594 47.99
रायपुररानी 833 590 70.82
मोरनी 400 250 62.5