पंचकूला। डिटेक्टिव स्टाफ ने सेक्टर-12ए और इंडस्ट्रियल एरिया की डिवाइडिंग रोड पर गन प्वाइंट पर हुई लूट के अंतिम आरोपी को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर बुधवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी का तीन दिन का रिमांड मंजूर कर उसे डिटेक्टिव स्टाफ के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जीरकपुर में कनफेक्शनरी का व्यवसाय करने वाले श्याम लाल और प्रेम स्वरूप देर रात दुकान बंद कर अपने सेक्टर-12ए की अपनी कोठी में आ रहे थे। वह अपनी महिंद्रा लोगान कार से कालका-जीरकपुर हाईवे होते हुए जैसे ही सेक्टर-12ए और इंडस्ट्रियल एरिए की डिवाइडिंग रोड पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने गन प्वाइंट पर कार को रोक लिया और लाल मिर्च पाउडर फेंककर कार में रखा रुपयों का बैग छीन लिया। यह वारदात 4 नवंबर 2011 की रात को हुई थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर पंजाब भागने की फिराक में थे, लेकिन जीरकपुर नाके के नजदीक एक रेहड़ी से टकराकर आरोपियों का एक्सिडेंट हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही काबू कर लिया है। इसके बाद डिटेक्टिव स्टाफ ने खुफिया सूत्रों की मदद से चौथे आरोपी गुरमुख सिंह को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया। सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।