पंचकूला। सेक्टर एक स्थित गवर्नमेंट कालेज में मंगलवार एमए राजनीति विज्ञान का पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया और विद्यार्थियों ने पेपर देने से ही इनकार कर दिया। सभी विद्यार्थियों ने एग्जाम सुपरिंटेंडेंट सत्यनारायण को खाली शीट थमा दी और एग्जाम हॉल से बाहर निकल आए। एग्जाम देने आए 27 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के खिलाफ नाराजगी भी जताई।
सुपरिंटेंडेंट सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें यूनिवर्सिटी के तरफ से जो पेपर भेजा गया है, वही पेपर बांटे गए हैं। बाद में सभी विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नाम लेटर लिखकर दोबारा पेपर लेने की गुजारिश की।
एग्जाम देने के लिए आई अनुराधा ने बताया कि उनका पूरा पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया है। उन्होंने बताया कि अब तक पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट भी यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित नहीं किया गया है। पेपर देने आए अजय ने बताया कि उन्हें बहुत चिंता हो रही है कि यूनिवर्सिटी उनका पेपर दोबारा लेगी या नहीं।