पंचकूला। लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पूर्व पार्षद जलमेघा दहिया ने सेक्टर नौ में शाम के वक्त रेहड़ी वालों की दादागिरी की दास्तां सुनाई। उन्होंने कहा कि शाम के वक्त सेक्टर नौ की मार्केट में रेहड़ी वाले मार्केट वाली रोड पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे शाम छह से लेकर रात नौ बजे तक जाम लगा रहता है। इस बाबत जब भी उनसे कोई रेहड़ी हटाने को कहता है तो वे लड़ने को उतारू हो जाते हैं। वहीं, हुडा वाले भी चालान काटकर चले जाते है और न ही उनका सामान जब्त किया जाता है और न ही उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करते है। इससे रेहड़ी वालों के हौसले और भी बुलंद हो रहे हैं।
बैठक में इस मुद्दे को लेकर थोड़ी देर हंगामा भी हुआ। संपदा अधिकारी ने बताया कि हुडा की ओर से लगातार कार्रवाई चल रही है, लेकिन पूर्व पार्षद उनके इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं। बाद में डीसीपी पारुल कुश जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे देर रात तक वहां रेहड़ी-फड़ी वालों को खड़ा न होने दें। बैठक में अन्य लोग भी समस्याएं लेकर आए।
विधायक डीके बंसल ने कालका एसडीएम एवं हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जबरन कब्जा जमाए बैठे कबाड़ियों को उठाने में पुलिस की मदद करें। कष्ट निवारण समिति की सदस्य भूरो बेगम ने कहा कि जेपी गुरुकुल हाई स्कूल बिटना कालोनी, पिंजौर के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। बैठक में नगराधीश अश्विनी मलिक, एसडीएम शरणदीप कौर बराड़, एसडीएम कालका मनीता मलिक, संपदा अधिकारी अश्विनी शर्मा, नगर निगम के ईओ ओपी सिहाग भी मौजूद रहे।
पेयजल आपूर्ति की भी आई शिकायत
मोरनी के बलवंत शर्मा ने शिकायत की कि गांव मराड़ में पीने के पानी की आपूर्ति सेरला ताल से आती है, जो पिछले 20 दिन से नहीं हो रही है। इसी प्रकार मोरनी के यशपाल सिंह, शशिपाल व अन्य लोगों ने शिकायत की कि गांव भूडी में लगभग 35 दिन से पीने के पानी की आपूर्ति महीने में एक-दो बार आती है। विधायक ने मोरनी के लोगों की समस्या को निपटाने के लिए उपायुक्त आशिमा बराड़ को कहा, जिस पर उपायुक्त ने जिला जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे गांव मराड़ में हफ्ते में एक बार टैंक को पूरी तरह भरा जाए, ताकि पानी की सप्लाई उचित मात्रा में लोगों को उपलब्ध हो सके।