पंचकूला। टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से मानव कालोनी को दिए नोटिस के खिलाफ लोगों ने मंगलवार को जिला सचिवालय पर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में विधायक डीके बंसल के हस्तक्षेप पर लोगों ने धरना समाप्त किया। विधायक ने उनसे कहा कि वे इस मामले को पिछले सप्ताह विधानसभा में आयोजित हरियाणा पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी में उठा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानव कालोनी को अधिगृत करने से पहले उनके बिजली-पानी के कनेक्शन न काटे जाएं। यदि काटे गए हैं तो उन्हें तत्काल जोड़ दिए जाएं।
कालोनीवासियों ने विधायक को बताया कि जिला टाउन कंट्री प्लान द्वारा कालोनी वासियों को पिछले दिनों रात आठ बजे नोटिस दिया गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास मकानों की रजिस्ट्री है, फिर भी उन्हें तंग किया जा रहा है। विधायक ने उनकी इस समस्या के निदान के लिए उपायुक्त आशिमा बराड़ को कहा। इस मौके पर जिला व्यापार मंडल के प्रधान सतनाम सिंह चठ्ठा, कान्फेड के पूर्व चेयरमैन चौधरी लज्जा राम, पूर्व पार्षद लिली बावा, ओमवती पुनिया, सुभाष सेठी, सहित काफी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।