{"_id":"90-38310","slug":"Palwal-38310-90","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u090f\u0915 \u0938\u093e\u0932 \u0938\u0947 \u092b\u0930\u093e\u0930 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u093e \u0906\u0930\u094b\u092a\u0940 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
एक साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Palwal
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पुन्हाना। हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। तीन अन्य की अभी भी तलाश है। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर गांव पापड़ा में दो गुटों में झगड़ा हो गया था और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि हत्या का एक आरोपी पापड़ा के निवासी अश्फाक गांव सिंगार के पास आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शाबिर खान, खुर्शीद और रहीश खान पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि अयूब खान, मुन्नाफ और मिशरूफ अभी भी फरार हैं।
पुन्हाना। हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। तीन अन्य की अभी भी तलाश है। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर गांव पापड़ा में दो गुटों में झगड़ा हो गया था और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि हत्या का एक आरोपी पापड़ा के निवासी अश्फाक गांव सिंगार के पास आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शाबिर खान, खुर्शीद और रहीश खान पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि अयूब खान, मुन्नाफ और मिशरूफ अभी भी फरार हैं।