{"_id":"90-38215","slug":"Palwal-38215-90","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0918\u0930-\u0918\u0930 \u091c\u093e\u0915\u0930 \u0938\u0930\u0915\u093e\u0930 \u0915\u093e \u0935\u093f\u0930\u094b\u0927 \u0915\u093f\u092f\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
घर-घर जाकर सरकार का विरोध किया
Palwal
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पटौदी। हजकां-भाजपा के घर-घर व गांव-गांव चलो अभियान के तहत मंगलवार को हजकां के एससी सेल के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चहल ने गांव रहनवा और मौजाबाद का दौरा किया और लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया। दौरे के बाद भाजपा मंडल कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भाजपा-हजकां के इस अभियान से कांग्रेस सरकार जड़ें हिल गई हैं और सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में दक्षिण हरियाणा के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रामचन्द्र भारद्वाज, हंसराज सैनी, नीरज चौहान और ताराचंद यादव मौजूद थे।
पटौदी। हजकां-भाजपा के घर-घर व गांव-गांव चलो अभियान के तहत मंगलवार को हजकां के एससी सेल के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चहल ने गांव रहनवा और मौजाबाद का दौरा किया और लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया। दौरे के बाद भाजपा मंडल कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भाजपा-हजकां के इस अभियान से कांग्रेस सरकार जड़ें हिल गई हैं और सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में दक्षिण हरियाणा के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रामचन्द्र भारद्वाज, हंसराज सैनी, नीरज चौहान और ताराचंद यादव मौजूद थे।