पलवल। अटोंहा गांव के पास एक रजवाहे से सदर थाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। उसके पास मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान दिल्ली निवासी के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस के अनुसार, रविवार को उन्हें शव की सूचना मिली। पास ही मिले मोबाइल फोन से सिम निकालकर संपर्क किया तो मृतक की पहचान बदरपुर दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर पलवल बुला लिया। परिजनों ने बताया कि राहुल 23 जनवरी की रात को अचानक गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत 25 जनवरी को बदरपुर पुलिस थाने में की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि राहुल की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।