रंजिशन हमला करने का आरोप लगाया
हथीन। गांव मलोखड़ा के निकट एक युवक को हथियार दिखा रोककर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ रहा है। पीड़ित युवक समीम निवासी पचानका ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन खलील आजाद का बड़ा भाई है। वहीं आरोपियों में से एक जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन अकबरी का पति हाजी इशाक है। दोनों परिवारों के बीच लंबे अरसे से रंजिश बनी हुई है। पीड़ित युवक समीम का कहना है इसी रंजिश के कारण उसे मलोखडा गांव के निकट घेर लिया। अन्य चार आरोपी भी हाजी इशाक के परिवार से संबंधित ही हैं। वहीं हाजी इशाक का कहना है यह मुकदमा पूरी तरह निराधार है। जांच के बाद सब साफ हो जायेगा। जांच अधिकारी मदनलाल का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। ब्यूरो